Thursday, 10 March 2016

NMRTSE-2016: Navodaya Mission Rural Talent Search Examination

नवोदय मिशन ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का डी॰ ए॰ वी॰, पब्लिक स्कूल रिहंद में आयोजन

एन॰ टी॰ पी॰ सी॰ रिहंद परियोजना के अभियन्ताओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था नवोदय मिशन ने ग्रामीण प्रतिभा को तलाशने के लिए एन॰एम॰आर॰टी॰एस॰ई॰-2016 का आयोजन डी॰ ए॰ वी॰, पब्लिक स्कूल रिहंद में रविवार दिनांक 28.02.2016 को आयोजन किया। इसके तहत एन॰ टी॰ पी॰ सी॰, सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से चुने हुए ग्रामीण बच्चों के उचित शिक्षा हेतु नवोदय मिशन समुचित प्रयास करेगी, ताकि ये शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकें एवं इस क्षेत्र के विकास मे मिल का पत्थर साबित हो। इस परीक्षा मे कक्षा 4 से 10 के 290 छात्र जो आस पास के सरकारी विद्यालय एवं स्वयं सेवी संस्था मालवीय मिशन, नवोदय मिशन, चेतना के द्वारा चलाये जा रहे विद्यालयों में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, ने भाग लिया। डी॰ ए॰ वी॰, स्कूल के प्रिन्सिपल एवं शिक्षण स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा को सम्पादन करने हेतु सारी व्यवस्थाएं की। अपर महाप्रबंधक एवं नवोदय मिशन, रिहंद के अध्यक्ष हरे राम सिंह, अपर महाप्रबंधक संजय कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (मा॰सं॰) शुभदीप शोम, वरिष्ठ प्रबन्धक अभिषेक टंडन, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं मालवीय मिशन के अध्यक्ष कृष्ण देव पाण्डेय एवं प्रबन्धक (सी॰एस॰आर॰) नरसिंह यादव परीक्षा के समय उपस्थित रहे एवं इसे सुचारु रूप से होने के लिए निर्देशन देते रहे। इस कार्यक्रम को कराने में नवोदय मिशन के अधिकारी एवं कार्यकर्तागण उप प्रबन्धक जितेंद्र पालीवाल, योगेंद्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, बिरेन्द्र कुमार एवं अनुज कुमार, सह॰ प्रबन्धक राघवेंद्र कुमार, मयंक गुप्ता, मोहित गौतम एवं गौरव श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन तिवारी का पूर्ण सहयोग रहा। परीक्षा का संचालन एवं परिकल्पना नवोदय मिशन के महासचिव शांता कुमार ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री राम प्रसाद गौड़ एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे, जो इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रति हो रही जागरूकता का प्रतीक हैं। इस परीक्षा में कक्षा 10 के जनार्दन सिंह, मनीषा गुप्ता, रुक्साना बानो, कक्षा 9 के शिवाकर झा, विनोद कुमार, मीरा कुमारी, कक्षा 8 के ओम प्रकाश विश्वकर्मा, मंजु कुमारी, शालू कुमारी, कक्षा 7 के लालसा कुमारी, अभिषेक कुमार गुप्ता, श्यामा कुमारी, कक्षा 6 के लक्ष्मी, किरण, अर्चना, कक्षा 5 के सूरज कुमार, संदीप जायसवाल, धनंजय राय, कक्षा 4 के प्रिंस शर्मा, सोनी कुमारी एवं हस्नैन अंसारी ने अच्छा प्रदर्शन किया। नवोदय मिशन एन॰ टी॰ पी॰ सी॰ रिहंद परियोजना एवं इनके अभियंताओ के मदद से इसके आस पास के ग्रामीण छात्रों के अच्छी शिक्षा के लिए विगत सात साल से प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में शिक्षा, पोलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी (दो सफलता), ईंजिनीयरिंग परीक्षा की तैयारी (8 सफलता), व्यक्तित्व विकास, विद्यालयों में नवोदय गुरु के द्वारा प्रेरणा दायीं भाषण का आयोजन, खेल स्पर्धा का विकास एवं नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराया जाता रहा हैं। इस सारे कार्यों मे एन॰ टी॰ पी॰ सी॰, सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग का सहयोग मिलता रहा हैं।     

No comments:

Post a Comment