महाप्रबंधक, एन॰ टी॰ पी॰ सी॰ के द्वारा नवोदय मिशन पुस्तकालय
का विमोचन
आज
गांधीजी के पुण्य स्मृति के अवसर पर नवोदय मिशन ने सिरसोती ग्राम के
सामुदायिक भवन में एन टी पी सी रिहंद, सी एस आर विभाग के सौजन्य से पुस्तकालय का विमोचन
समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाप्रबन्धक,
एन टी पी सी, रिहंद श्री अशेष कुमार मुखर्जी ने गांधीजी को
पुष्प अर्पित किए एवं सरस्वती जी को दीप जलाकर पुस्तकालय का विमोचन किया। उन्होंने
छात्रों को अपने हाथों से पुस्तकें पढ़ने के लिए दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य
वक्ता एवं अपर महाप्रबंधक (वित्त) श्री पारस मनी ने छात्रों को पुस्तकालय का उपयोग
ज्ञान वर्धन करने के लिए और जीवन में ऊंची सफलता हासिल करने का साधन बनाने की
प्रेरणा दी। सोनभद्र के महान समाजसेवी प्रेमभाई के कार्यकर्ता के रूप मे जीवन
समर्पित करने वाले डा राम प्रसाद गौड़ ने प्रेमभाई के जीवन व उनके द्वारा प्रदेश के
विकास के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं एन टी पी सी रिहंद के द्वारा
लोगों का विकास के कार्यों की सराहना की और बताया की इनकी वजह से बहुत सारे लोगों
को अप्रतिम विकास हुआ हैं। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (अस्पताल) डा कृष्णा मल,
प्रबन्धक उपेंद्र कुमार मिश्र, आशारामजी, शिव प्रसाद शर्मा, बिरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। नवोदय मिशन के
ग्रामीण कार्यकर्ता अभिमन्यु, गंगाजी इत्यादि ने कार्यक्रम की सारी व्यवस्था की।
श्री राम यादव ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम का संयोजन नवोदय मिशन के चेयरमैन शांता कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment